
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 अप्रैल 2023 : सासाराम : ईद पर्व में विधि व्यवस्था बनाए रखने व गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए शहर सहित जिले के कई संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेटों के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहे. पर्व में किसी तरह की विघ्न या उपद्रव नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से करीब चार सौ से अधिक मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति हुई है. इन मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस पदाधिकारी सहित चार-चार की संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति हुई है. इसके अलावा गश्ती दल, स्टैटिक दल, बाइक गश्ती दल आदि को संवेदनशील जगहों पर लगातार गश्त करने का निर्देश दिया गया है. जिसके आलोक में प्रतिनियुक्त हुए मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल पर्व के गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. वहीं शांति व्यवस्था बहाल के लिए लगातार गश्ती दल भी शहर में गश्त कर लोगों से शांति माहौल में पर्व मनाने की अपील कर रही है. इस संबंध में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ईद पर्व में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है. सासाराम, डिहरी, बिक्रमगंज शहर सहित जिले के 401 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति किया गया है. जहां, प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में अलर्ट होकर शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.


पर्व के दौरान किसी प्रकार का कोई बाधा या उपद्रव न कर सके, इसके लिए डीएम, एसपी से लेकर जिले के तीनों अनुमंडल सासाराम, डिहरी, बिक्रमगंज के एसडीओ, एसडीपीओ, डीसीएलआर सहित बीडीओ, सीओ और थानेदार तक चौकसी बरत रहे है. इस क्रम में शनिवार को सुरक्षा के मद्देनजर डीएम धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, सासाराम एसडीओ मनोज कुमार आदि ने शहर के कई मस्जिदों का मॉनिटरिंग कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं गश्ती दल भी शहर के कई हिस्सों में गश्त कर लोगों से शांति पूर्ण माहौल में ईद पर्व बनाने का संदेश दिया. वहीं ईद पर्व शांति पूर्ण माहाल में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन 24 घंटे अलर्ट मूड में रहेगा. सासाराम शहर सहित जिले के कई संवेदनशील इलाकों पर प्रशासन की 24 घंटे पैनी नजर रहेगी, ताकि पर्व के दौरान किसी तरह का उपद्रव नहीं हो सके. सुरक्षा व विधि व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्ति हुए मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल रविवार की सुबह तक अपने प्रतिनियुक्त हुए क्षेत्रों में अलर्ट होकर डटे रहेगें.
