
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 अप्रैल 2023 : सासाराम : पुराने थाना परिसर में सदर एसडीम मनोज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में ईद के पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सदर एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि पर्व को शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का आनंद अलग होता है आपसी भाईचारा का संदेश पर्व देता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलजुलकर ईद का पर्व मनाए किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देना होगा। अफवाह फैलाने वाले लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई पानी बिजली सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। ईद को देखते हुए चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती दंडाधिकारी के साथ किया जाएगा। साथ में सादे लिबास में भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।


डीएसपी संतोष कुमार राय ने कहा कि प्रेम भाईचारा के साथ पर्व मनाए प्रशासन आपके मदद में सदैव तैयार है। मोहर्रम कमेटी के अखलाक अहमद रिजवी ने भी प्रशासन को कहा कि शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। इसके लिए मुहर्रम कमेटी कटिबद्ध है । पूजा समिति के राम इकबाल सिंह ने कहा कि मुहर्रम कमेटी और पूजा कमिटी मिलकर एक दूसरे को सहयोग करेगी । बैठक में अपर नगर आयुक्त मेनू निशा सासाराम अंचलाधिकारी निशांत गौरव नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा के अलावे कई वार्ड पार्षद व समाजसेवी बैठक में मौजूद थे।
