आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 जुलाई 2023 : नौहट्टा। यदुनाथपुर ओपी क्षेत्र के पहाड़ के पास स्थित मैदान से 120 लीटर अंग्रेज़ी शराब इनोवा गाड़ी मे पकडा गया ।शराब व गाड़ी पुलिस ने जब्त कर ली। बताया जाता है कि इनोवा गाड़ी मे उत्तर प्रदेश से शराब नौहट्टा प्रखंड मे आ रहा था। सीमा पार करके एसएसबी कैंप के पास पहुंची तो देखी की सड़क पर एसएसबी के जवान तैनात है। पुलिस को देख गाड़ी पीछे लौट गयी।
इधर शक पर यदुनाथपुर थाना को सूचना दी गयी। यदुनाथपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार व रमन कुमार सिंह गाड़ी का पीछा किए। सड़क खराब स्थिति मे है जिसके कारण इनोवा के ड्राइवर व साथ एक और व्यक्ति गाडी को यदुनाथपुर मैदान मे छोड़कर जंगल मे भाग गये। गाड़ी जांच करने पर एक सौ बीस लीटर शराब निकला । थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी मालीक का नाम पता किया जा रहा है। अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है एसएसबी के निरीक्षक अनीश कुमार ने पुलिस बल तैनात किया।