आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 अक्टूबर 2023 : नई दिल्ली। इजरायल और हमास की 13 दिनों की जंग में अब तक दोनों पक्षों से मिलाकर 5,000 से ज्यादा जानें गई हैं. 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में चरमपंथी संगठन हमास के हमले के बाद इजराइली सेना की जवाबी कार्रवाई से शुरू हुई.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने 19 अक्टूबर को फलस्तीनी राष्ट्रपति से बात की है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हमास की ओर से संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस जंग के बीच अब तक 3,785 फलस्तीनी मारे गए हैं और 12,500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इजरायल के 1,400 से ज्यादा लोगों ने जानें गंवाई हैं. इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि माना जा रहा है कि हमास ने 206 लोगों के परिवारों को गाजा में बंधक बना रखा है.