खडेश्वरी मंन्दिर के छत पर मिला शव। रात्रि में ग्यारह बजे सोने आए थे दोनों मृतक। एसपी को घटना स्थल पर बुलाने की माँग।
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 अक्टूबर 2023 : शिवसागर : थाना क्षेत्र अंतर्गत बड्डी ओपी के आलमपुर फुटहिया स्थित खडेश्वरी आश्रम के छत पर सो रहे दो व्यक्तियों का बुधवार की रात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत दिया.जिससे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.जबकि दूसरा व्यक्ति पुरी रात तड़पता रहा.जब सुबव में कुछ लोग आश्रम पहुंचे तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची बड्डी पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा. जहां इलाज के लिए जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान आलमपुर गांव निवासी 40 वर्षीय नन्हक उर्फ नंद पासवान व चेनारी थाना क्षेत्र के पिठियाव गांव निवासी 40 वर्षीय सजन राय के रूप में की गई है
इस घटना को लेकर ग्रामीणों व आमनागरिको तथा परिवार के सदस्यों अलग अलग बाते कहीं जा रही है।दोनों की हत्या धारधार हथियार से गर्दन पर काटा गया है।दोनो कि हत्या में कितने व्यक्ति की संलिलप्ता है यह पुलिस जाँच के बाद ही पता चलेगा।घटना के सम्बंध मे वहां उपस्थित दो साधु ने बताया कि करीब ग्यारह बजे रात्रि पहुंच गए तथा उपर जाने के लिए सीढियों का चाबी ले चले गए।इसके बाद कब,कैसे, कहाँ क्या हुआ इसकी जानकारी प्राप्त नहीं है।चाबी देने के बाद हम सभी भी सो गए थे।
घटना स्थल पर डीएसपी व थानाध्यक्ष मौजूद हैं।लेकिन परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक को घटना स्थल पर बुलाने की माँग की जा रही है।मृतक के परिवार सदस्यों द्वारा हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा फाँसी देने की माँग की जाती रही है।
घटनास्थल पर नहीं मिला कोई हथियार
हत्या में प्रयुक्त कोई भी हथियार की बरामदगी घटना स्थल से नहीं हुई है।लेकिन घटना स्थल को देखकर बताया जा सकता है कि दो से अधिक हथियारों का उपयोग किया गया है, जिसमेंटांगी,गराशा,भाला,रामी,सहित लोहे के धारदार हथियारों का उपयोग किया गया है
मृतक की पत्नी बंसती देवी ने हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है।अब कैसे जीएब हो माई,रोते रोते बेहोश हो रही थी,वहीं उसके दो पुत्री तथा एक बेटा पिता की मृत्यु को लेकर सदमे थे।मृतक की बड़ी बेटी सुमन कुमारी (14)व रूमन कुमारी (10)रो रो करके बुरा हाल था, गाँव की महिला व रिश्तेदार उन दोनों को ढाढस दे रहे थे।वहीं सबसे छोटा बेटा अभिषेक पासवान आँसू रूक नहीं रहा था,पिता के न होने का सदमा लगा, परिवार के सदस्यों द्वारा जल्द से जल्द गिरफ्तारी, मुआवजे, की माँग की है।