
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 जुलाई 2023 : डेहरी ऑन सोन । नासरीगंज थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि नासरीगंज थाना क्षेत्र के मंदनीपुर तातो टोला स्थित निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास कुछ अपराधियों को गत 7 सितंबर 2021 को हथियार के साथ पकड़ा गया था। इस कांड में फरार अपराधियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शिवसागर टोल प्लाजा के समीप छापामारी कर जैक सिंह उर्फ जैकी ग्राम पोखराहा, विशाल यादव ग्राम बडीहा दोनों थाना नासरीगंज को गिरफ्तार कर लिया ।उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसपी ने बताया कि इस कांड में पूर्व में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि इनका अन्य राज्यों में भी अपराधिक इतिहास है जिन्हें खंगाला जा रहा है।
