
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 फरवरी 2023 : डालमियानगर : शनिवार को गाड़ी संख्या 12402 डाउन से शीशे के गिलास से भरे दो प्लास्टिक के बैग को उतारा गया एवं सूचना उक्त यात्री के मोबाइल संख्या 7355 774 691 को एक व्यक्ति रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर आऐ और अपना नाम श्याम नारायण केसरी पिता स्वर्गीय जवाहर प्रसाद केसरी ग्राम रघुनाथपुर थाना बाबूजी, जिला चंदौली उत्तर प्रदेश बताएं एवं बताएं कि गाड़ी संख्या 12802 डाउन से फतेहपुर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन आ रहे थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन में उतारने के क्रम में काफी भीड़ होने के कारण मैं अपना दोनों सफेद रंग का प्लास्टिक का बोरा नहीं उतार पाया था जिसे दिखाने पर उन्होंने अपने सामान को पहचान की । बाद उक्त व्यक्ति का सही जांच पड़ताल कर दोनों सफेद रंग का प्लास्टिक का बोरा जिसमें कुल 72 के शीशे का गिलास था, जिसका अनुमानित कीमत 3000 है, को फोटोग्राफी कर सही सलामत सुपुर्द किया गया
