
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 जून 2023 : गाड़ी संख्या 12350 (गोड्डा साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस) में आरपीएफ ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी जो डीडीयू से गया कि लिए इस गाड़ी में एस्कॉर्ट डयूटी में तैनात थी जिनके द्वारा चेकिंग के दौरान कोच संख्या G-18 के बर्थ संख्या 39 के नीचे लावारिस हाल में रखा हुआ बैग बरामद कर उसको चेक करने पर उसमें अंग्रेजी शराब पाया गया।आस पास पूछ ताछ करने पर उसका कोई दावेदार नही होने पर बरामद उक्त अंग्रेजी शराब (बियर 19 अदद प्रत्येक 500 मिली को आरपीएफ कब्जा लेकर सूचना से अवगत कराया गया।

जिस पर सासाराम आरपीएफ व जीआरपी द्वारा उक्त ट्रैन को सासाराम आगमन ओर अटेंड किया गया।इस संयुक्त कार्यवाही में उक्त शराब को आरपीएफ द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी सासाराम को सुपुर्द किया गया।जहां जीआरपी सासाराम द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।उक्त कार्यवाही में ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी में आरपीएफ के प्रधान आरक्षी सुदर्शन प्रसाद साथ स्टाफ , सासाराम के उप निरीक्षक डीएस राणावत,आर के राय,जीआरपी सासाराम के सहायक उप निरीक्षक पिंटू चौधरी व अन्य शामिल रहे।
