
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 जुलाई 2023 : दिघवारा नगर।प्रखंड के प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां अंबिका स्थान आमी गंगा नदी के नरौनी पट्टी सीढ़ी घाट पर स्नान करने के दौरान दो बालक डुब गया।मृत बालक अवतार नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर चैन पंचायत के भगवान पुर गांव निवासी पप्पू राय का 12 वर्षीय पुत्र रवि किशन एवं उमा शंकर राय का 12 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार बताया जाता है ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों दोस्त अपने अपने घर से शुबह पढने के लिए अपने अपने स्कुल गया था जहां तीनों आपस में बात कर स्कुल से निकल गया और बुनियादी स्कुल के पास इकट्ठा हो कर आमी गंगा नदी में स्नान करने के लिए व सोमवारी का मेला घुमने के ख्याल से आमी पहुंचा जहां दो बच्चे नौरानी पट्टी स्थित सीढ़ी घाट पर कपङा उतार नदी में स्नान करने के लिए पानी में गया जहां दोनों नदी के गहराई में चला गया और डूब गया और तीसरा उसका दोस्त वहां से फरार हो गया ।घटना दिन के 11 बजे की बताई जाती है ।शाम के छः बजे तक स्थानीय प्रशासन का कोई अता-पता तक नहीं है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है ।

उधर घटना स्थल पर परसा विधायक छोटे लाल, फतेहपुर के मुखिया प्रतिनिधि प्रेम राय,पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार, पूर्व प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान, समाजसेवी राजेश सिंह सहित मृतक के पंचायत के सैकड़ों लोग पहुंच गए हैं,मगर समाचार प्रेषण तक नदी से शव निकालने का कोई प्रयास नहीं होने से प्रशासन के प्रति लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है।मालुम हो कि सावन माह के आगमन के पूर्व एसडीओ सोनपुर की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में बैठक आयोजित होती है जिसमें नदी में बैरकेटिंग करने तथा गोताखोर आदि का प्रस्ताव पारित होता जो कागज में ही रह जाता है। और घटना घट ही जाती है ।
