आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 अक्टूबर 2023 : नोखा। थाना क्षेत्र के महापुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जिसमें शिवनंदन पासवान के झोपड़ी में छिपाकर रखी गई 12 लीटर देशी शराब पुलिस ने बरामद किया है। जब कि शराब तस्कर पुलिस को देख कर भाग निकलने में सफल रहे। प्रभारी थानाध्यक्ष विजय बैठा के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। हालांकि पुलिस के आने की भनक पाकर इस मामले में लिप्त लोग भागने में सफल रहे।