
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 अप्रैल 2023 : डुमराँव । थाना क्षेत्र डुमराँव बिक्रमगंज रोड में टेढ़की पुल से लगभग 100 मीटर आगे देवनाथ यादव पिता कन्हैया यादव उम्र 50 वर्ष ऑटो पलटने से मैके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। वह डुमराँव के मसहूर दुकान जेपी चाट कार्नर पर काम करके अपने घर लौट रहा था उनके दो लड़के और एक लड़की है वह घर मे अकेले थे उनकी पत्नी और माँ के रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
