
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 सितम्बर 2023 : शिवसागर : स्थानीय पुलिस ने बुधवार की शाम अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शिवसागर पुलिस ने मलवार गांव के समीप से अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे एक व्यक्ति को एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शिवसागर थाना क्षेत्र के मलवार जीएस रेजिडेंशियल स्कूल के पास बिना नंबर प्लेट ब्लू अपाची पर सवार एक व्यक्ति देसी कट्टा लेकर अपराधिक घटना की योजना बना रहा था

जिसके आधार पर पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पहुंचे तो पुलिस को देख कर युवक भागने लगा।जिसे पुलिस बल के साथ खदेड़ कर पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने के दौरान एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया। सासाराम थाना क्षेत्र के संतोष कुमार के 22 वर्षीय पुत्र यश कुमार उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरूद्ध अवैध हथियार रखने के आरोप में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। और साथ में मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है
