आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 सितम्बर 2022 : दावथ (रोहतास) : प्रखंड क्षेत्र में अमीन प्रशिक्षण का गोरखधंधा इन दिनों जोरों पर है। जिसमें बेरोजगार युवकों को फंसाया जाता है।प्रशिक्षण देने वाले खुद को एक संस्थान से जुड़े होने की बात कह रहे हैं। जबकि स्थानीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से कोई सूचना नहीं होने की बात कही जा रही है। प्रशिक्षण के लिए नामांकन कराने वाले दावथ निवासी युवक कुंदन राम,पिता राजु राम,राहुल लाल पिता लखन लाल,संदीप शर्मा पिता सुरेंद्र ठाकुर   ने बताया कि स्थानीय प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर, अमीन का प्रशिक्षण देने के लिए तथाकथित प्रशिक्षक, कृष्ण कुमार द्वारा अपने को भू मापक (अमीन ) तकनीकी प्रशिक्षण परियोजना, सम्पूर्ण शिक्षा तकनीकी शिक्षण संस्थान पटोरी, समस्तीपुर से जुड़े होने की बात बताई जा रही है। इसके लिए जिला से लेकर सभी सरकारी कार्यालयों में बजाप्ता सूचना भी दिया गया है, कि अमुक संस्थान द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।जिसके एवज में नामांकन व परीक्षा हेतु 250+300 कुल 550 रुपए प्रति युवक से लिए जाएंगे । प्रशिक्षण देने की जगह भी सरकारी विद्यालय या पंचायत भवन का चयन किया जा रहा है। तथाकथित प्रशिक्षक द्वारा प्रत्येक वार्ड से दो से अधिक लोगों को प्रशिक्षण देने व प्रमाण पत्र मिलने पर स्थानीय सहित, सरकारी नौकरी में अमीन के पद पर नौकरी मिलने की बात कही जा रही है।वहीं परीक्षा फल यदि 80 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर 5500 रुपए भी देने की बात कही जा रही है।. इस संबंध में बीडीओ शिवेश कुमार सिंह से पुछे जाने पर बताया कि इस संबंध में वरीय अधिकारियों से कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है.।कोई भी व्यक्ति अपनी सूचना हमें दे सकता है, परंतु कार्यालय से कोई अनुमति नहीं दी गयी है।वहीं सीओ नवल कांत ने बताया कि सूचना देने का मतलब हमारी सहमति नहीं है। पुलिस इस मामले की जांच करें कि क्या सही है और क्या गलत है। वहीं समस्तीपुर के पटोरी सीओ ने मोबाइल नंबर 8544412844  पर बताया कि यहां उक्त नाम से कोई कालेज या संस्थान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network