
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 सितम्बर 2023 : बिक्रमगंज । शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह पर दिनदहाड़े प्रखंड कार्यालय के निकट अपराधियों ने हमला कर दिया , जो बहुत ही दुःखद घटना है । इस घटना को लेकर काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज , भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफेसर डॉ बलिराम मिश्रा , बिक्रमगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह , राजेश्वर सिंह , शिशु शिक्षा मंदिर काराकाट के निदेशक प्रोफेसर सुरेश तिवारी , पीपीएस स्कूल काराकाट के निदेशक अखिलेश तिवारी , वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा सीनेट सदस्य डॉ मनीष रंजन , पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मदन वैश्य , काराकाट मंडल अध्यक्ष ललित मोहन सिंह , गोराड़ी मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह , काराकाट मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ,नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत पवनी गांव के भाजपा वरीय नेता सिकंदर सिंह , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव कुमार मिश्रा उर्फ गीता वाले बाबा , नवीन चंद्र साह , अखिलेश पांडेय , मुन्ना पांडेय , सुरेश गुप्ता सहित सैकड़ो लोगों ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा किया है ।

सभी लोगों ने एक ही स्वर में कहा कि बिहार में अपराधियों की सरकार चल रही है । सूबे के अपराधी बेलगाम हो गए हैं , बिहार में अपराधियों पर सरकार एवं प्रशासन की कोई अंकुश नहीं रह गया है । इस निकम्मी सरकार में सरेआम अपराधी अपराध कर खुलेआम घूम रहे हैं , उन्हें प्रशासन का कोई भय नहीं है । प्रतिदिन कोई न कोई घटना घट रही है और सूबे की जनता खौफ की साये में जी रही है । बिहार की जनता को पुनः जंगलराज की याद आने लगी है । किसी भी राजनीतिक एवं सामाजिक व्यक्ति पर हमला निंदनीय है सरकार इसपर अंकुश लगाये, सभी लोगों ने सूबे में वर्तमान सरकार , जिला एवं स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि इस घटना में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और इस घटना में सम्मिलित व्यक्तियों की पहचान कर मामला का खुलासा हो ताकि आम जनता जो खौफ में जी रही है वह अमन चैन से जी सके ।
