आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 दिसम्बर 2022 : बिक्रमगंज । शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष शहर के स्थानीय दुकानदार अपनी आपबीती को सुनाने पहुंच गए । आपको बताते चलें कि शहर के स्थानीय दुकानदार एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल के समक्ष अतिक्रमण को हटाने संबंधी उत्पन्न हुई समस्याओं को लेकर अपनी-अपनी बातें रखीं । अनुमंडल पदाधिकारी श्री पाल ने बारी-बारी से सभी स्थानीय दुकानदारों की समस्याओं को बारीकी से सुनी । श्री पाल ने दुकानदारों से कहा कि जैसे ही नगर निकाय चुनाव संपन्न हो जाते हैं । तत्पश्चात आप सब की समस्याओं को तत्काल निदान किया जाएगा । उन्होंने दुकानदारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सब शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें । आप सबों के साथ स्थानीय प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा । आपकी समस्याओं को तत्काल निदान करते हुए उक्त स्थल को चिन्हित करते हुए सभी दुकानदारों को जगह आवंटित कर दिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर रखने में आप सब की भी भागीदारी होनी चाहिए । मौके पर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल , भूमि उपसमाहर्ता अविनाश कुमार सहित स्थानीय शहर के सभी दुकानदार उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network