
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 मार्च 2023 : दिघवारा नगर। नायागाँव दरियापुर रेल चक्का सङक मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव स्थित निर्माणाधीन फोर लेन सङक अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार ईट भट्टठा के दर्जनों मजदूर में से दो महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गया । घायलों में दो मजदूर की स्थिति नाजुक बताई गई है जिसे बेहतर इलाज हेतु पटना भेजा गया है जबकि अन्य घायलो का उपचार सीएचसी दरियापुर में किया गया ।मृतक नवादा जिले के श्री दल्ला थाना क्षेत्र के पचंबा गांव निवासी अर्जुन चौहान का छः वर्षीय पुत्री अश्वनी कुमारी बताई जाती है जबकि दुसरा गया जिले के खीदरी सराय थाना के खीदरी सराय गांव निवासी विनोद चौहान की 26 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी बताई जाती है।


पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा दिया है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी मजदूर दरियापुर प्रखंड के आनंद ईट उद्योग कोचवारा पर मजदुरी का कार्य करता था।होली के पूर्व संध्या दर्जनों की संख्या में सभी मजदूर ट्रैक्टर पर सवार होकर शीतलपुर बजार आया था जहां से होली के लिए खाद्यय सामग्री लेकर ट्रैक्टर से वापस जा रहे थे कि उन्हचक गांव स्थित निर्माणाधीन फोर लेन सङक पर ही पलट गया जिससे दो मजदूरों की दबने से मौत हो गई।घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में करते हुए ट्रैक्टर को जप्त कर लिया।
