
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 जुलाई 2023 : सासाराम : एक बार फिर प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ आंख खुली है. प्रशासन ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर कलेक्ट्रेट सहित सदर अनुमंडल कार्यालय व कोर्ट परिसर के समीप अतिक्रमणकारियों के दुकानों पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान सड़क के किनारे अतिक्रमण हुए दर्जनों दुकानें व झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया है. इसको लेकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा. अपनी दुकान को टूटते देख कई अतिक्रमणकारी सहमे रहे.

इस दौरान प्रशासन ने सड़क के किनारे अतिक्रमण किये कई सब्जी व फल वाले ठेले को भी खदेड़ा, अतिक्रमणकारी अपनी-अपनी ठेले लेकर भागते नजर आये तो कई प्रशासन के चपेट में आये, जिन्हें चेतावनी देते हुए प्रशासन छोड़ दिया. यह कार्रवाई नगर निगम प्रशासन व सदर अनुमंडल प्रशासन ने संयुक्त रूप से किया. जिसका नेतृत्व अनुमंडल दंडाधिकारी चंद्रमा राम ने किया. इस दौरान उन्होंने सड़क के किनारे अतिक्रमण किए लोगों से माइकिंग के माध्यम से स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देते रहे. जिन अतिक्रमणकारियों ने अपना दुकान नहीं हटाया तो उन अतिक्रमण दुकानों पर बल पुर्वक बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया. इस कार्रवाई में सदर अनुमंडल कार्यालय के समीप करीब 15 से अधिक दुकानें ध्वस्त किया गया, जिसमें फोटो स्टेट की दुकान, मिठाई की दुकान, पान दुकान, नाश्ता-पानी, चाय की दुकान आदि कई तरह के दुकान शामिल है.
