संझौली थाना क्षेत्र के आरा – सासाराम मुख्य पथ पर पखनहिया गांव के समीप की घटना

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 मई 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास) : गुरुवार को समय 1:30 के आसपास संझौली थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम मुख्य पथ पर पखनहिया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई , जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक बुरी तरह से हुआ जख्मी ।


थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच जायजा लेते हुए शव को कब्जे में ले लिया । वही जख्मी युवक को प्राथमिक इलाज के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सासाराम भेजवाया । उन्होंने बताया कि मृतक 19 वर्षीय राहुल कुमार नटवार थाना क्षेत्र के मनिरामपुर गांव के रहने वाले बताए जाते है । जबकि जख्मी युवक रंजन कुमार संझौली थाना क्षेत्र के मसोना टोला गांव के रहने वाले बताए जाते है । श्री कुमार ने कहा कि मृतक और जख्मी युवक दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर सासाराम की ओर से आ रहे थे । श्री कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए उनके परिजनों के समक्ष कानूनी कार्रवाई करते हुए अंत्यपरीक्षण कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन को स्थानीय पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है ।
