
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 फरवरी 2023 : शेखपुरा। मंगलवार की रात्रि शहर के स्टेशन रोड स्थित इस्लामिया हाई स्कूल के निकट एक अज्ञात ट्रक से कुचला जाने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान निकटवर्ती लखीसराय जिला के वंशीपुर गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र लालू कुमार के रूप में की गई है।घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दी। मृतक की पहचान उसके बैग से मिले स्नातक पार्ट 2 का एडमिट कार्ड के आधार पर किया गया।
