आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 सितम्बर 2022 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास पुलिस ने रंगदारी मांगने, लूट एवं अन्य अपराधिक घटनाओं में संलिप्त गिरोह के 11 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से लूट के ₹ 1,00,000 तथा एक स्कार्पियो व एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम द्वारा लूट की योजना बनाते सलमान हुसैन उर्फ सोनू ग्राम कर पुरवा थाना बक्सर नगर तथा नैयर आजम उर्फ परवेज आजम ग्राम शेख बहुआरा थाना परसठुआ रोहतास को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने चिमनी भट्टा मालिक राजकुमार सिंह से ₹ 10,00,000 की रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की गई तथा बताया गया कि उन लोगों ने अन्य सहयोगियों महेंद्र सिंह ग्राम नवरा थाना कुदरा कैमूर तथा भीम सिंह ग्राम इदिलपुर थाना मोहनिया कैमूर के इस घटना में संलिप्त होने की बात कही। एसपी ने बताया कि उपरोक्त दोनों अपराधियों को भी कैमूर पुलिस के सहयोग से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया रंगदारी मामले में की प्राथमिकी राजकुमार सिंह द्वारा चेनारी थाना कांड संख्या 27/ 21 दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सलमान हुसैन ने बताया कि गत 20 सितंबर को गया का एक व्यापारी के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के व्यापारियों से पैसा तो तसील कर गया जाने के क्रम में इस्माइलपुर स्टेशन के पास अपने अन्य साथियों के सहयोग से ₹145000, एक मोबाइल तथा अन्य सामान लूटने की बात बताई गई। इसकी सूचना रेल पुलिस अधीक्षक पटना को देने के पश्चात रोहतास व गया रेल पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अभय कुमार गुप्ता, अशोक यादव दोनों ग्राम बेरकप थाना दरिहत रोहतास, अमर कुमार उर्फ मिट्ठू ग्राम गोरा बाजार थाना गाजीपुर यूपी ,अशोक राजभर उर्फ अरविंद राजभर उर्फ बाबा ग्राम ओसियां थाना दिलदारनगर यूपी, राजू उर्फ शंभू प्रसाद ग्राम बहुआरा दिलदारनगर यूपी, कादिर खान ग्राम रकसाहा थाना दिलदारनगर, बबलू कुमार ग्राम बरारी गोला थाना अकोढ़ी गोला रोहतास को लूटी गई रकम में से ₹100000, एक मोटरसाइकिल,एक स्कॉर्पियो वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में कन्हैया लाल मोहल्ला न्यू एरिया पीपरपति थाना कोतवाली गया मैं प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। एसपी ने बताया कि बरामद किए गए लूट के रुपयों वाहनों तथा सातों अभियुक्तों को गया रेल पुलिस को अग्रतर कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त गिरोह का अपराध क्षेत्र शाहाबाद क्षेत्र के जिलों के अलावा अन्य सीमावर्ती जिला तथा दूसरे राज्यों में भी होने की जानकारी मिली है इसका पता लगाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि विशेष टीम के पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network