आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 अप्रैल 2022 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास पुलिस ने एसएसबी व औरंगाबाद पुलिस के सहयोग से रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता ग्राम में छापामारी कर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के केंद्रीय कमेटी के सदस्य कोयल संघ जोन के प्रभारी विजय कुमार आर्य उर्फ दिलीप उर्फ अमर उर्फ यशपाल जी उर्फ प्रभात उर्फ रमन जी उर्फ श्रवण जी ग्राम करमा थाना कोच गया तथा उमेश चौधरी ग्राम समाहुता थाना रोहतास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने पत्रकारों को बताया कि केंद्रीय और राज्य स्तरीय इकाइयों द्वारा दुर्दांत नक्सलियों के रोहतास जिले में छिपे होने की सूचना उपलब्ध कराई गई उक्त सूचना के आलोक में पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र गया तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहाबाद के मार्गदर्शन में रोहतास एवं औरंगाबाद पुलिस को संगठन के शीर्ष नेता एवं खूंखार नक्सली के रोहतास थाना क्षेत्र के ग्राम में उमेश चौधरी के घर अपने साथी राजेश गुप्ता के साथ नक्सल प्रचार ,आतंकी कार्यों के लिए पैसा जुटाने ,नक्सली घटना को करने के लिए छुपे हुए हैं ।एसपी ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा के साथ समन्वय करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया । जिसने समाहुता ग्राम में छापामारी कर विजय कुमार आर्य तथा उमेश चौधरी को एक सैमसंग कंपनी के टैब, एक पेन ड्राइव, एक हार्ड डिस्क, एक वॉइस रिकॉर्डर, एक आईटेल कंपनी का कीपैड जिसमें सिम लगा हुआ है, भाकपा माओवादी सॉन्ग गंगा विंध्याचल जोनल कमेटी का लेटर हेड, चंदा रसीद, नक्सली साहित्य तथा नगद ₹10100 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि नक्सली विजय कुमार आर्य जिसे कई अन्य नामों से जाना जाता है के ऊपर राज्य के विभिन्न थानों में लगभग 1 दर्जन से अधिक नक्सली मामले दर्ज है ।एसपी ने बताया कि उनका अपराध क्षेत्र बिहार के अलावा झारखंड एवं अन्य राज्यों में भी पाया गया है। पुलिस नक्सली की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network