आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 अगस्त 2022 : पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं  संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 685 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा ली गई थी। अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा में वैशाली जिले के सुधीर कुमार ने टॉप  किया है। अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श दूसरे स्थान पर रहे जबकि मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा तीसरे स्थान पर रहे। पूर्वी चंपारण के सदानंद कुमार फोर्थ टॉपर और पटना के विनय कुमार रंजन फिफ्थ टॉपर बने हैं। बीपीएसपी ने देर शाम फाइनल रिजल्ट जारी किया है। अभ्यर्थी बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

टॉपर रैंक लिस्ट 

रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली 

रैंक 2- अमर्त्य कुमार, आदर्श अरवल 

रैंक 3- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर

रैंक 4- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण

रैंक 5-  विनय कुमार रंजन, पटना 

रैंक 6-मोनिका श्रीवास्तव , औरंगाबाद

रैंक 7- सिद्धान्त कुमार , पटना 

रैंक 10- अंकित सिन्हा औरंगाबाद 

रैंक 11- ब्रजेश कुमार अररिया

रैंक 12- अंकित कुमार, नालंदा

इस परीक्षा के माध्यम से कुल 689 पदों पर नियुक्तियां होनी है। आयोग के अनुसार, 689 रिक्तियों के विरुद्ध 685 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन हुआ है। 34 DSP समेत विभिन्न विभागों में 685 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी किया गया है। बता दें कि बीते 13 अप्रैल 2022 को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network