आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 नवम्बर 2024 : रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय में गुरुवार को धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें धान अधिप्राप्ति को लेकर कई निर्देश दिए गए। बैठक में जिले के पैक्सों के साथ को-ऑपरेटिव बैंक एग्रीमेंट के संबंध में समीक्षा की गई। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में वर्तमान में 195 पैक्स वर्तमान में कार्यरत है, जिसमें अब तक 20 पैक्स का एग्रीमेंट हो गया है एवं शेष का एग्रीमेंट कराया जाना बाकी है।
अब तक मात्र 20 पैक्सों के एग्रीमेंट की बात सामने आने पर डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी की जमकर क्लास लगाई। सभी पैक्स का अब तक एग्रीमेंट नहीं कराया जाने के आलोक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी से डीएम ने शो-कॅज किया और स्पष्टीकरण समर्पित करने हेतु 24 घंटे का वक्त दिया। साथ ही शत प्रतिशत पैक्स का बैंक के साथ एग्रीमेंट कराने हेतु निर्देशित किया गया है। डीएम उदिता सिंह ने निर्देश दिया है कि सभी पैक्स को क्रियाशील बनाना होगा।