रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 मई 2021 : दिनारा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नटवार पुलिस ने बिना मास्क के घर से बाहर निकले 12 लोगों से नटवार बाजार में अभियान चलाकर 600 का जुर्माना वसुल किया, वहीं वाहन चेकिंग अभियान चलाकर आधा-अधुरा कागजात वाले दुपहिया चालकों से 3 हजार रूपया की जुर्माना वसुल किया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बिना मास्क के घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस की सख्त नजर है।
