रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 मई 2021 : नोखा। स्थानीय मुख्य बाजार में पुलिस प्रशासन ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पाँच दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया जिनमें माँ वस्त्रालय, जनार्दन मिष्ठान भंडार के अलावा तीन और दुकान शामिल हैं। जो प्रशासन को देखते ही भाग खड़े हुए। जिनकी दुकान भी अंचलाधिकारी किशोर पासवान ने सील कर दी। आये दिन लॉक डाउन उल्लंघन का मामला मुख्य बाजार में तेजी से बढ़ रहा है। शटर गिरकर अंदर में ग्राहक बैठाकर सम्मान बेचने का धंधा तेजी से फल फूल रहा है। जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का खुल्लेआम उल्लंघन हो रहा है। हालांकि प्रशासन प्रति दिन अभियान में तेजी लाते हुए मास्क पहनने, दो गज की दूरी, मास्क हैं जरूरी पर ,विशेष फोकस कर रहा है।
