रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 मई 2021 : नोखा । नोखा प्रखंड में एंबुलेंस की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है जिसके तहत एंबुलेंस खरीदने वालों को सरकार अनुदान भी देगी । नोखा प्रखंड में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए दो एंबुलेंस खरीदने के लिए निविदा निकाली गई है । प्रत्येक एंबुलेंस पर ₹200000 की अनुदान सरकार देगी ।जिसके लिए आवेदन 16 मई से लिया जाएगा प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान ने बताया कि निविदा कोविड 19 से निपटने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है जिसके लिए एंबुलेंस खरीदा जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से निपटने के लिए खरीदे गए एंबुलेंस को इस्तेमाल किया जाएगा जिसके लिए क्रेता को सरकारी दर पर शुल्क भी मुहैया कराया जाएगा ।
