रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 मई 2021 : नोखा । प्रखंड में बुधवार को आंधी, वर्षा और ओलावृष्टि से भारी तबाही मचाई प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर जोरदार आंधी से कई छत के ऊपर रखे सामान इधर से उधर उठकर चले गए । कई अल्बेस्टर भी उड़ गए काफी संख्या में पेड़ों को क्षति हुई कहीं कहीं ओलावृष्टि भी होने की खबर है जिसके चलते सब्जी के खेतों में काफी नुकसान हुआ । हालांकि इस घटना में काफी मात्रा में संपत्ति के नुकसान होने की खबर ग्रामीण क्षेत्रों से मिल रही है । आम के पेड़ पर लगे फल काफी मात्रा में तेज हवा के चलते नीचे गिर गए जिससे आम के फसलों को काफी क्षति हुई ग्रामीणों ने बताया कि हवा काफी तेज था ।
बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी शुरू हो गई हालांकि वर्षा से नगर परिषद की पानी निकासी की पोल खोल कर रख दिया । नाली में जगह जगह पानी का जमाव हो गया जिसके चलते कहीं-कहीं लोगों में तू तू मैं भी हुई । पानी निकासी को लेकर आने वाले दिनों में नोखा नगर परिषद के शहरी क्षेत्रों में काफी समस्या आने वाली हैं। नगर परिषद के ढुलमुल रवैया के कारण जहां भी नाली का निर्माण हुआ है वहां पानी का निकासी सही ढंग से नहीं हो रहा है विपरीत दिशा में पानी बह रहा है जिसके चलते सड़कों पर पानी का जमावड़ा लग रहा है मई महीने के बरसा ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने कहा कि नाली से पानी की निकासी की समस्या बरसात के पूर्व दूर करा ली जाएगी ।
