रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 मई 2021 : डेहरी ऑन सोन : सोमवार को डेहरी नप के कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर प्रबंधक के नेतृत्व में लॉकडाउन अनुपालन कराने के क्रम मे एक कार वाले को रोकने की कोशिश की गई। परंतु कार वाले ने कार नहीं रोक कर कार्यपालक पदाधिकारी तथा अन्य कर्मियों को कुचलने की कोशिश की। किसी तरह नगर परिषद कर्मियों द्वारा कार को रोका गया। ज्ञात हुआ कि चालक द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाई जा रही थी। साथ ही शराब तथा बीयर की बोतलें पिछली सीट पर पड़ी हुई मिली।
नापा के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार रितिक ने बताया इसकी जानकारी तुरंत थाना प्रभारी डिहरी नगर थाना को दूरभाष से दी गई। जिसके उपरांत थाना प्रभारी द्वारा आकर गाड़ी, शराब की बोतले तथा वाहन चालक को थाना ले जाया गया। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देहरी डालमियानगर, नगर प्रबंधक मनोज कुमार भारती प्रधान सहायक अशोक कुमार, राजकुमार सहायक, मधुसूदन सहायक, राहुल कुमार सहायक मौजूद थे।


