रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 मई 2021 : सासाराम। कोविड-19 महामारी काल के दूसरी लहर में बढ़ी ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग को देखते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार पांडे एवं सदर एसडीओ मनोज कुमार ने मंगलवार को जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर के भंडारण की जांच की। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल सहित अन्य कई निजी अस्पतालों में जाकर ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग को देखते हुए ऑक्सीजन भंडारण की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर का पर्याप्त भंडार है तथा अन्य निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध पाए गए हैं। जिले में कहीं भी आक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो दोषियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।


