मुफ्त खाद्यान्न वितरण को लेकर किया जाएगा प्रचार प्रसार
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 मई 2021 : सासाराम। सरकार ने बिहार के सभी राशन कार्ड धारियों को मई एवं जून माह में मुफ्त अनाज देने का फैसला किया है। मुफ्त खाद्यान्न वितरण के संबंध में आम सूचना का प्रखंड स्तर पर माइकिंग एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिससे सभी राशन कार्ड धारी अपने निकटतम जन वितरण प्रणाली की दुकानों से मुफ्त अनाज प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सके।
उक्त बातें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजनान्तर्गत अच्छादित लाभुकों के मुफ्त अनाज वितरण को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मई माह के खाद्यान्न के मूल्य का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा तथा खाद्यान्न के लिए लाभुकों को किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होगा। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक राशन कार्डधारी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई एवं जून माह में दी जाने वाली मुफ्त खाद्यान्न के अतिरिक्त खाद्यान्न वितरित की जाएगी।
बैठक के दौरान डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस संदर्भ में आम सूचना का प्रखंड स्तर पर माईक, लाउडस्पीकर, फ्लेक्स, नोटिस आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें तथा सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक कर राशन कार्ड के अनुरूप शत-प्रतिशत मुफ्त खाद्यान्न वितरण के लिए सख्त रूप से निर्देशित करेंगे अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं डीएम ने कहा की सभी अनुमंडल पदाधिकारी मुफ्त खाद्यान्न वितरण पर सतत निगरानी रखते हुए इसका अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे तथा योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा।


