रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 मई 2021 : नोखा। कोरोना की दूसरी लहर के तेज रफ्तार पकड़ने के बावजूद नोखा के लोग बेखौफ हैं। बाजार में उमड़ने वाली भीड़ को देख ऐसा लगता है मानो नोखा के लोगों में कोरोना की भयावहता का कोई डर नहीं है। इसके कारण लॉकडाउन एवं कोरोना प्रोटोकॉल या गाइडलाइन की उन्हें कोई परवाह नहीं है। वे न मास्क की जरूरत नहीं समझते हैं और न ही उनमें प्रशासन अथवा पुलिस का ही कोई डर है। यही कारण है कि मंगलवार को दिन में करीब दस-साढ़े दस बजे बाजार में आम लोगों व ग्राहकों की इस कदर भीड़ उमड़ी हुई थी कि पूरा का पूरा बाजार जाम था। बस स्टैंड, पीएचसी मुख्य गेट,सदर रोड, गोला रोड, चारों तरफ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी। लोगों का कहना था कि सुबह आठ बजे के बाद से ही बाजार में भीड़ लगने लगी थी। दो से ढाई घंटे तक बेहिसाब भीड़ लगी रही। जिससे लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही। भीड़ में शामिल लोग एक-दूसरे से रगड़ खाते और पिसते रहे। शिकायत मिलने पर थाना से पुलिस बल के साथ लाठीधारी बल ने आकर काफी मशक्कत के बाद भीड़ को खाली कराया। बताया जाता है कि सुबह सात बजे से 11 बजे तक लॉकडाउन में छूट के दरमियान बाजार में खरीदारी को ले भीड़ बढ़ जाती है। ऐसा हर रोज देखने को मिलता है। ईद त्यौहार को देखते हुए चारों तरफ से लोग आवश्यक एवं जरूरी चीजों की खरीदारी करने बाजार आते हैं। ऐसे में चौक चौराहे व भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बलों की मौजूदगी नहीं रहने कारण भीड़ अनियंत्रित हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network