दवा दुकान पर छापामारी करते जिला आपूर्ति व् अन्य अधिकारी
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 मई 2021 : सासाराम : जीवन रक्षक दवा को अधिक दाम पर बेचने की लगातार मिल रही शिकायत पर मंगलवार को शहर के विभिन्न दुकानों पर अधिकारीयों द्वारा छापेमारी की गई । जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार के नेतृत्व में शहर के रौजा रोड स्थित दवा दुकानों पर छापेमारी की गई। हालांकि इस दौरान अधिकारियों को किसी भी दुकान पर दाम से अधिक कीमत पर दवा बेचने की शिकायत नहीं मिली । अधिकारियों को देखते दुकानदार भी सतर्क हो गए थे।
डीएसओ ने बताया कि कोरोना महामारी से निजात दिलाने को लेकर निर्धारित पारासीटामोल समेत अन्य जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह के साथ मेडिकल दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान किसी भी दुकान पर अधिक दाम पर दवा बेचने का मामला सामने नहीं आया। कहा कि पहले दौर की जांच किसी भी दुकान पर कालाबाजारी करने का मामला सामने नहीं आया। छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी, अगर शिकायत पुष्ट होने पर संबंधित दुकान को सील कर दुकानदार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


