रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 मई 2021 : सासाराम : जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन सोमवार को सड़क पर नजर आया। सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के गाइडलाइन के अनुसार सुबह 11 बजे तक दुकान बंद कराने के निर्देश को पालन कराने के लिए डीएम, एसपी, डीएसपी, एसडीएम सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी सड़क पर फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक करते हुए दिखाई दिए । शहर के लोगों से आह्वान किया गया कि लोग संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करें । इसका पालन किया जाए। सभी लोग जब भी घरों से बाहर निकले मास्क जरूर पहने। शहरों में डीएम, एसपी, एसडीएम व एएसपी ने दर्जनों पुलिस पदाधिकारी के साथ सड़कों पर फ्लैग मार्च कर आम जनों को जागरूक किया और माइक से अलाउंस कर लोगों को कोविड 19 के मानको को पालन करने का निर्देश जारी किया गया।
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को सरकार के गाइडलाइन का पालन करने का बार-बार निर्देश दिया जा रहा है। फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि सुबह 11बजे तक सभी लोग अपनी दुकानें बंद कर देंगे जो लोग नहीं मानेंगे उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पहले भी जो लोग इसका उल्लंघन किए हैं उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की गई है। कुछ दुकानों को भी सील किया गया है।
एसपी आशीष भारती ने बताया पुलिस प्रशासन सरकार के नियमों को पालन कराने के लिए मुस्तैद है। पहले भी मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। लेकिन अब पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है। लॉकडाउन के पालन कराने के लिए पुलिस हमेशा मुसतैद है। अगर कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घूमता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्रतिदिन मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाया जाएगा ।


