दिहाड़ी मजदूर का काम करते थे पति पत्नी
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 मई 2021 : डेहरी आन सोन । जिले के रोहतास थाना क्षेत्र के बंजारी में रविवार की रात एक पति ने अपनी पत्नी की पहले गला दबा हत्या कर दी फिर स्वयं फंदा लगा आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सोमवार को हुई, जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतकों में पुरन भुइयां 30 वर्ष व उसकी पत्नी शामिल हैं। घटना का कारण आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक कलह बताया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि पूरन भुईयां व उसकी पत्नी चिंता देवी रविवार की रात आपस में झगडा किए। जिसके बाद पुरन अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद फंदे पर झूल गया।
पड़ोसियों ने बताया कि दोनों पति पत्नी दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे। लॉकडाउन में कहीं काम न मिलने के कारण दोनों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई थी। इसके लिए दोनों पति-पत्नी आपस में प्रतिदिन लड़ते झगड़ते रहते थे। सोमवार को उसकी बेटी खुशबू उम्र सात वर्ष, खुशी उम्र छह वर्ष और बेटा पवन पांच वर्ष को बच्चे सुबह में उठे तो अपनी मां को उठाने लगे। हिलाने डुलाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं होने के बाद दौड़ कर पिता के कमरे में गए तो उन्हें फंदे पर लटका हुआ पाए। जिसे देखकर बच्चे डर गए इसके बाद बच्चे चीख चिल्ला कर रोने लगे ।बच्चों के लगातार रोने पर आसपास के लोगों ने घर में आकर देखा तो दोनों पति-पत्नी मृत पड़े हुए थे। पत्नी बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी तो वही पति गले में रस्सी लगाकर झूला हुआ था। जिससे कि लोगों ने यह अंदेशा लगाया कि पहले पत्नी को मारा उससे के बाद खुद रस्सी से झूल गया। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का दिख रहा है। रिपोर्ट दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है ।


