रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 मई 2021 : सासाराम। राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सोमवार को 15 डॉक्टरों का जिला समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद के कार्यालय कक्ष में साक्षात्कार लिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि राज्य में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज 24 डॉक्टरों का साक्षात्कार होना था। जिनमें से उपस्थित 15 डॉक्टरों का साक्षात्कार लिया गया। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में उपस्थित सभी डॉक्टरों की बहाली संविदा पर की जाएगी। हालांकि महामारी के इस दौर में मेडिकल प्रोफेशन के लिए यह दौर काफी मुश्किलों भरा रहा है लेकिन इस आपदा में भी अवसर के द्वार खुलते दिखाई दे रहे हैं। साक्षात्कार के दौरान डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, एसीएमओ डॉ केएन तिवारी आदि मौजूद रहे।


