रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 मई 2021 : पटना : आज सोमवार को पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के आवास पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कैमूर के अस्पतालो मे संक्रमित मरीजों की अच्छे रख रखाव, बेड के संख्या मे इजाफा, आक्सीजन के कमी की पूर्ति, करने के लिए मुलाकात की है अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मों-जमा खान ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से मुलाकात करने का मकसद कैमूर जिले मे अस्पतालों में सभी जरूरी सेवाओं को बेहतर करना और साथ ही अक्सीजन बेड तथा दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना है ।
कैमूर जिले के सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल, प्रखंड अस्पताल के विषय पर लगभग आधे घंटा चर्चा हुई मंगल पांडे जी ने कहा कि और बिहार के बाकी जिलों के अपेक्षा कैमूर जिला संक्रमण दर कम है स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान कैमूर में ऑक्सीजन हो , रेमदेसीविर इंजेक्शन हो बेड बढ़ाने से लेकर जितने भी आवश्यकता है सभी चीजों को पूरा किया जाएगा कोई कमी नहीं होने देंगे मंत्री जी आप जितना कैमूर के लिए मेहनत कर रहे हैं मुझे आपके जैसा नौजवान मंत्री पर मुझे गर्व है आप सभी अस्पताल का दौरा किए आपने सारे कोबिट के पेशेंट के बारे में दिन रात लगे हुए हैं कैमूर के एक-एक गतिविधि का पता चल रहा है स्वास्थ्य मंत्री जी ने पूरा विश्वास के साथ कैमूर जिला को भरपूर मदद करने का आश्वासन दिए । अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मों-जमा खान ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने आशवसत किया की बिहार के साथ साथ कैमूर के अस्पतालों में जो भी कमी है उस कमी को जल्द से जल्द पुरा किया जाएगा तथा उनहोने ये भी कहा कि बिहार के बाकी जिलो के आकडो मे कैमूर मे संक्रमण दर कम है।
आपको बता दें कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मों-जमा खान कि का कैमूर गृह जिला है कैमूर में अस्पतालों में सभी जरूरी सेवाओं को बेहतर करना और बेड दवाइयां आक्सीजन की पूर्ती के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।इसको ले कर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मों-जमा बिते दिनो में कैमूर के कई अस्पतालों का निरिक्षण भी किया था। जिससे कैमूर के अस्पतालों में बेड दवाइयां आक्सीजन उपलब्ध कराया भी गया था । फिर भी गरीब जनता को पुरी तरह से लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसकी पहुंच सदर अस्पताल भभुआ में या कैमूर की किसी भी अस्पतालों में है उसको सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है।
परसों ही सदर अस्पताल भभुआ में एक मौत इस लिए हो गई क्यों की समय पर उसको आक्सीजन सरेंडर उपलब्ध नहीं हो पाया ग्रामीणों ने बताया कि सदर अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि उनके पास आक्सीजन सरेंडर उपलब्ध नहीं है इस पर भी ध्यान देना होगा कहीं न की डाक्टरों के कार्य शैली पर भी अब सवाल उठने लगे हैं।


