रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 मई 2021 : दीघवारा बाजार के बस्टैण्ड स्थित उत्कर्ष माइक्रो फिनांस के कैशियर को गोली मारकर लगभग 9 लाख 49 रुपये की लूट की घटना घटित हुई है।इस मिली जानकारी के मुताबिक उक्त बैंक का कैशियर पैसा लेकर दिघवरा स्टेट बैंक में जमा करने जा रहा था उसी दरम्यान लगभग 2 बाइक पर सवार 4 अपराध कर्मियों ने उससे पैसा लूट लिया वही उसके बाद उन्होंने जमकर गोलीबारी भी की । इस घटना में उत्कर्ष माइक्रो फिनांस बैंक के एक कर्मी को गोली लगने की सूचना है।वही बगल से गुजर रहै एक युवक को भी गोली लगी है।दोनो घायलों का इलाज दीघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद चिकित्सको ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु पटना पी एम सी एच रेफ़र कर दिया है।


