रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 मई 2021 : दिनारा : स्वास्थ्य केंद्र दिनार में रविवार को 18 साल व उससे अधिक का टीकाकरण प्रारंभ होने के बाद सुबह में पीएचसी में युवाओ की भीड़ लगन से टीकाकरण को लेकर की गई अधूरी तैयारी की पोल खुल गई।। अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था सब चौपट हो गई। वैक्सीन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आया,यही वजह है कि वो समय से पहले ही टीका लेने पीएचसी में पहुंच गए। जहां सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ गई। वही एक ही साथ पंजीकरण किए सभी लोगो के पहुचने के कारण टीका लेने के लिए उन्हे धूप में खड़ा होकर कतार में लगना पड़ा। यही नही टीकाकरण कक्ष में भी सामाजिक दुरी का पालन नही होते दिखा। साथ ही टीका लेने के बाद बैठने की व्यवस्था भी नाकाफी दिखी। जहां पहले दिन कुल 140 लोगो को वैक्सिन की पहली डोज दी गई। वैकसीनेशन का बीडीओ संजय कुमार ने पीएचसी पहुचकर निरीक्षण किया।


