रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 मई 2021 : नोखा । स्थानीय मुख्य बाज़ार में प्रशासन ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है जिसके चलते प्रशासन का खौफ देखने को मिला ,प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान ने बताया की सुबह सात बजे से लेकर ग्यारह बजे दिन तक बाज़ार में काफी भीड़ जुट रही है जिसे प्रशासन ने काफी गंभीरता से लेते हुए सख्त करवाई की चेतावनी दी है I

थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बिना मास्क लगाये बाज़ार में घूम रहे लोगो की जमकर खबर ली । इस दौरान दर्जनों लोगो से मास्क ,हेमलेट के बिना बाज़ार घुमने पर जुर्माना लगाया गया। हालांकि कोविड 19 का जमकर उल्लंघन करते हुए देखा जा रहा है । सुबह सात बजे से लेकर ग्यारह बजे तक नोखा मुख्य बाज़ार के 90 फीसदी दूकान प्रशासन से नजर चुराकर खोला जा रहा है जिसमे राजनितिक रसूख रखनेवाले कही कही अपनी दूकान खोल रहे है । हालांकि लॉकडाउन का हवा निकलता दिख रहा है ।

बीडीओ रामजी पासवान तथा सिओ किशोर पासवान, बीसीओ सूरज कुमार ने कहा की यह महामारी आम जीवन के लिए बहुत खतरनाक है । दो गज की दुरी मास्क है जरुरी के नारे पर अगर लोग अमल नहीं किया तो इसका भयंकर परिणाम निकल सकता है । आगे बोलते हुए कहा की बहुत जरुरी हो तो घर से बाहर निकले नहीं तो घर पर सुरक्षित रहना ही जीवन के लिए बेहतर होगा । प्रशासन द्वारा लॉकडाउन को लागु करने के लिए काफी सख्ती बरतते हुए देखा गया जिसके चलते चार दिनों के उपेक्षाकृत आज काफी भीड़ कम देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network