रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 मई 2021 : सासाराम। रोहतास : अब स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों का नियमित स्वास्थ्य जांच करेगा। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिले के सभी कार्यपालक पदाधिकारी,नगर निकाय पदाधिकारी ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है।
जारी किये गए निर्देश में कहा गया है की प्रत्येक शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर से लैस चिकित्साकर्मियों का डेडिकेटेड टीम बनाया जाय।ये टीम शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में होम आइसोलेशन में रह रहे नियमित रूप से शरीर के तापमान तथा SPO2 लेवल जांच कर रिकार्ड मेंटेन करेंगे। जिन मरीजों का SPO2 लेवल 94 से कम होगा उसकी तत्काल सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देनी होगी। उसके बाद नियंत्रण कक्ष अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कर मरीज के लिए एम्बुलेंस भेज डीसीएचसी में भर्ती कराया जाएगा।
बता दें की जिले में कुल सक्रिय 1841 मरीजों में से 168 को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज तथा पटना में भर्ती कराया गया है। जबकि 1673 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है की जांच दल प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का दैनिक प्रतिवेदन सुबह 11 बजे तक जिला मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे। ताकि इसे जिला स्तर से सरकार को भेजा जा सके।


