वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम ने दिए कई दिशा निर्देश
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 मई 2021 : सासाराम। बिहार सरकार द्वारा 15 मई तक जारी लाकडाउन में नए कोविड-19 गाइडलाइन के सख्त अनुपालन के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए।
संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लाकडाउन के सख्त अनुपालन के साथ-साथ वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग में तेजी लाने का हर मुमकिन प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार के गाइडलाइन का पालन करना अति आवश्यक है जिसके लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाते रहे। वहीं वैक्सीनेशन के दौरान प्रोटोकॉल एवं स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का पालन अति आवश्यक है लिहाजा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड संक्रमण टेस्ट भी समानांतर गति से लगातार चलती रहनी चाहिए जिससे कोरोनावायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने में कामयाबी हासिल हो सके। इस दौरान आम लोगों से भी डीएम ने अपील करते हुए कहा कि जिलेवासी सरकारी पाबंदियों का पालन कर जिला प्रशासन को सहयोग करें तथा बहुत जरूरी रहने पर हीं घर से बाहर निकलें।
विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपविकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी, वरीय उप समाहर्ता चेत नारायण राय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरकेपी साहू, डीपीआरओ प्रवीण चंदन सहित तीनों अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जुड़े रहे।


