रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 मई 2021 : सासाराम। कोरोनावायरस महामारी संक्रमण काल में दूसरी लहर को देखते हुए बिहार सरकार ने आगामी 15 मई तक के लिए संपूर्ण लाकडाउन लागू किया है। प्रशासन सहित आम लोगों का भी पूरा ध्यान लॉकडाउन का सख्ती से पालन करते हुए इस संक्रमण से बचाव की तरफ है। लेकिन कई जगहों पर लोगों द्वारा लापरवाही भी बरती जा रही है तथा बेवजह सड़कों पर घूमते देखे जा रहे हैं। जिसको देखते हुए शहर के मुख्य चौक चौराहों सहित जिले के विभिन्न जगहों पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों को लाकडाउन में तैनात पुलिसकर्मी सबक भी सिखा रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के समीप सदर एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। लाॅक डाउन में अकारण सड़कों पर घूमने वाले सभी आम एवं खास लोगों के दुपहिया वाहनों एवं उनके हेलमेट की जांच की गई तथा हेलमेट नहीं पहनने एवं पर्याप्त कारण नहीं देने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों वाहन चालकों को पकड़ा तथा लगभग 70 हजार जुर्माना राशि वसूल की गई। साथ हीं कुछ लोगों को कड़ी डांट फटकार के साथ उठक बैठक कराकर छोड़ दिया गया। लाॅक डाउन को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन लोगों के साथ लगातार सख्ती बरत रहा है तथा प्रतिदिन शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।
चेकिंग अभियान के दौरान ए एस पी अरविंद प्रताप सिंह, अपर अनुमंडल पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरेशी, नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, एएसआई एस पासवान सहित काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।


