रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 मई 2021 : सासाराम : कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉक डाउन की वजह से जिला प्रशासन ने सामुदायिक रसोई संचालित कर रही है । जिसमे रोज मेहनत करके पेट भरने वाले लोगों को खाने की दिक्कत न हो। यहां आकर मजदूर एवं गरीब लोग खाना खा सके। बीते बुधवार से जिले के नौ जगहों पर सामुदायिक रसोई शुरू की गई है। यहां पर दो समय लोगों को भोजन दिया जाएगा। जिले में कई लोग हैं, जो अकेले यहां रहते हैं और वे रिक्शा एवं मजदूरी करके अपना पेट भरते हैं। लॉकडाउन में उन्हें काम भी नहीं मिलेगा। ऐसे लोग कहां खाना खाएंगे। इनके लिए विशेषकर के सामुदायिक रसोई शुरू किया गया है।

यदि कोई व्यक्ति सामुदायिक रसोई स्थल पर पहुंचने में असमर्थ हो तो वह अपने घर पर फोन पर कॉल कर निशुल्क भोजन प्राप्त कर सकते हैं ।इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी सामुदायिक रसोई केंद्रों का मोबाइल नंबर जारी किया है।

  • ओझा टाउन हॉल सासाराम मोबाइल : 7979779517,7004328980
  • नगर परिषद डेहरी डालमियानगर मोबाइल : 9572935251
  • नगर परिषद परिसर बिक्रमगंज मोबाइल : 7542091850
  • उर्दू मध्य विद्यालय कोआथ मोबाइल : 8651704144
  • नगर पंचायत कार्यालय विवाह भवन नासरीगंज मोबाइल : 7992332903
  • नगर परिषद कार्यालय एवम काली मंदिर स्थित सामुदायिक भवन नोखा मोबाइल : 9162210241
  • मध्य विद्यालय कोचस मोबाइल : 9110193948, 8271222622

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network