मुख्य पथों के आसपास की दीवार व दुकानों के शटर पर किया गया छिड़काव । कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर परिषद कर रही है सेनेटाइज ।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 मई 2021 : नोखा। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब नगर परिषद ने हैंडस्प्रे मशीन से शहर को सेनेटाइज्ड करने का कार्य शुरू किया। शहर के वार्डों में जहां हैंडस्प्रे मशीन से सेनेटाइज्ड किया जा रहा है, वहीं शहर के मुख्य पथों के आसपास की दीवार और दुकानों के शटर को हैंडस्प्रे मशीन की सहायता से सेनेटाइज्ड कराने का काम शुरू कराया गया। शनिवार को वार्ड नं07 भलुआहीं, शहर के थाना चौक, पाठक कॉम्प्लेक्स पथ, चौक बाजार पथ, बस स्टैंड, पटेल नगर चौक,स्टेशन रोड़ पथ आदि इलाकों को सेनेटाइज्ड किया गया। शहर के मुख्य पथों में नगर परिषद के कर्मी ट्रैक्टर की ट्राली पर बड़ा टैंक लेकर मशीन से छिड़काव कर रहे थे। नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विजय सेठ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस समय शहर की सफाई और सेनेटाइजेशन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शहर के सभी वार्डो में दो-दो कर्मी को सेनेटाइजेशन कार्य में लगाया गया है। सरकारी कार्यालयों के लिए भी कर्मियों की तैनाती की गई है। शहर के मुख्य पथों में बड़ी मशीनों से सेनेटाइज्ड कराया जा रहा है। हालांकि उनका कहना था कि शहर में कुछ कंटेनमेंट जोन बनाए गए है, जिसमें नियमित रूप से छिड़काव के लिए कर्मियों को विशेष हिदायत दी गई है। उन्हें यह भी कहा गया है कि शहर के वाडोंर् में छिड़काव पर विशेष ध्यान इस बात पर भी देना है कि लोगों के घरों से निकलने वाली नालियां, दरवाजे आदि का विशेष रुप से छिड़काव किया जाए, ताकि शहर में संक्रमण का प्रभाव कम हो सके।
शहर के मुख्य पथों में सुबह ग्यारह बजे के बाद विशेष कार्य किया जाए। कारण कि सुबह छह बजे के बाद दुकानों को खुलने का समय होता है और दोपहर में ग्यारह बजे के बाद दुकानें बंद हो जाती हैं। दुकान बंद रहने के दौरान छिड़काव करना काफी आसान होता है।


