रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 मई 2021 : नोखा। लॉकडाउन के तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह के शिफ्ट में खरीदारी के लिए लोगों का हुजूम जुटा रहा। शहर में कई जगह जाम की स्थिति बनी रही। खरीददारी के दौरान कोविड 19 को लेकर जारी गाइड लाइन का कहीं से भी पालन नहीं किया जा रहा। अधिकांश लोगों के चेहरे पर मास्क तो था लेकिन वो नाक व मुंह ढकने के बजाय शोभा की वस्तु बनी थी, वहीं शोसल डिस्टेंसिंग का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी।
अधिकांश लोगों व दुकानदारों द्वारा खाद्य सामग्री एवं सब्जी का स्टॉक किया जा रहा था। घर से थोड़ी दूर निकले लोग भी वाहनों खासकर बाइक का उपयोग कर रहे थे जिसके कारण जाम जैसी स्थिति बनी हुई थी। वहीं 11 बजे तक दुकान खुलने की बात सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन भी निश्चित था कि 11 बजे के बाद लॉक डाउन का पालन करवाना है। इस बीच कई प्रतिबंधित दुकाने भी खुली हुई थी। दुकान के आगे एक आदमी खड़ा होकर पुलिस के आने का इंतजार करते देखा गया, जैसे ही पुलिस की वाहन आते दिखता था कि सूचना देकर प्रतिबंधित दुकान बंद कर दी जाती थी। शुक्रवार को शहर में खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़ के कारण जगह जगह जाम की स्थिति बनी हुई थी।
खासकर काली मंदिर, पीएचसी सब्जी मंडी, थाना के पास और मुख्य बाजार रोड में काफी ज्यादा भीड़ थी जिसके कारण जाम की स्थिति थी। काली मंदिर से थाना चौक पर किराना सामान,खाद्य सामग्री,सब्जी एवं खरीददारी को लेकर भीड़ लगी थी। भीड़ द्वारा सड़क के दोनों किनारे बाइक, ऑटो सहित अन्य वाहन के लगाने से जाम की स्थिति थी दोपहर 11 बजे तक रहा। इसी तरह पीएचसी सब्जी मंडी में सब्जी, मुर्गा, मीट और मछली खरीदने वालों की भीड़ थी। शुक्रवार का दिन होने के बाद भी मीट, मछली व मुर्गा दुकान पर अच्छी खासी भीड़ थी। जबकि काली मंदिर के पास फल, सब्जी एवं मुख्य बाजार रोड में किराना सामान खरीदने को लेकर लगी भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी थी। लॉक डाउन के बीच प्रतिबंधित दुकानें भी खुली दिखी। हालांकि प्रतिबंधित दुकाने कम संख्या में खुली थी।


