रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 मई 2021 : नोखा। स्थानीय नगर परिषद् वार्ड न० 02 के दहासिल में मछली मारने को लेकर उत्पन्न विवाद गंभीर रूप धारण करता जा रहा है । बिगत तीन दिनों से दर्जनों गाँव के अवैध ढंग से लोग दहासिल में मछली मारने के लिए आ रहे है । जिसके चलते तनाव धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है ।
बताया जाता है की मंगलवार से लेकर आज शुक्रवार तक लाखो रूपये की मछली मारकर गाँव के कई लोग लेकर गए । लेकिन प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप करने का प्रयास भी नाकाम रहा । जनता की भीड़ मछली मारने पर आमादा थी । यहाँ तक की पुलिस प्रसाशन से मछली मारने वालो का बक झक भी हुआ । प्राप्त जानकारी के अनुसार हर साल मत्स्य बिभाग इस दहासिल को नीलामी करता आ रहा है । मत्स्यजीवी समिति नोखा ने वर्ष 2021 -22 के लिए बद्दोबस्ती लिया था । वावजूद एक पक्ष के लोगो द्वारा हल्ला उड़ाकर दहासिल में जबरन मछली मारने का प्रयास किया गया । जिसके चलते मत्स्यजीवी समिति नोखा को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा ।
समिति के अध्यक्ष श्यामबिहारी मल्लाह ने कहा की यह जबरन तरीका से मछली मारने का प्रयास कभी सहन नहीं किया जायेगा । उन्होंने वर्ष 2021-22 का नीलामी कागजात दिखाते हुए कहा की प्रोपगंडा करने वाले कभी कानून से नहीं बच सकते । इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान ने कहा की मत्स्यजीवी समिति द्वारा दहासिल को नीलामी लिए जाने की सूचना सही है ,कानून हाथ में लेने वाले कभी बच नहीं सकते ।


