स्थानीय पुलिस ने चार वाहन चालकों से वसूला जुर्माना
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 मई 2021 : बिक्रमगंज । शुक्रवार को राजपुर पुलिस – प्रशासन के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों के द्वारा राजपुर चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से बालू लदे स्थानीय पुलिस – प्रशासन के द्वारा 6 ट्रैक्टर को जब्त किया गया । साथ ही चार ट्रैक्टर चालकों को भी संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया । तथा दो ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ भाग निकला । राजपुर सीओ राघवेंद्र दयाल के द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर 6 ट्रैक्टर मालिक एवं ट्रैक्टर चालकों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । तो वहीं दूसरी ओर उक्त पुलिस – प्रशासन के द्वारा थाना क्षेत्र के राजपुर चौक से लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में चार वाहन चालकों से चार हजार रुपए आर्थिक दंड वसूल कर वाहन को मुक्त कर दिया गया । और कड़ा निर्देश देते हुए कहा गया कि दुबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि सीओ द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है । थानाध्यक्ष ने चारों ट्रैक्टर चालकों को जेल भेजे जाने की बातें कही ।


