रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 मई 2021 : सासाराम। जिले में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जो जिले के लिए एक शुभ संकेत है। लेकिन प्रतिदिन हो रहे दो चार लोगों की मौत लोगों के लिए चिंता का विषय है। मौत की खबरों से जहां लोग परेशान हो रहे हैं वहीं अपने आप को संक्रमण की जद में आने से बचाने का पूरा प्रयास भी कर रहे हैं। जिले में शुक्रवार को गिरावट के साथ 143 नए कोरोनावायरस मरीजों की पुष्टि हुई। जिससे सक्रिय संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1900 तक जा पहुंचा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ 143 नए संक्रमित मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 131 रोहतास जिले एवं शेष 12 अन्य जिलों से है।
इस दौरान सासाराम रेलवे स्टेशन पर भी 111 यात्रियों की कोविड जांच की गई। जिनमें से 4 यात्री पॉजिटिव पाए गए तथा उन्हें दवा देकर होम आइसोलेशन में रहने के लिए भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 1714 मरीज होम आइसोलेशन में कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे हैं तथा जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में 79 एवं डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर में 107 मरीज इलाजरत हैं। गौर करने वाली बात यह है कि आज तकरीबन 339 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट गए तथा ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन शुक्रवार को पांच संक्रमित मरीजों के मौत की भी पुष्टि हुई। जिससे अबतक जिले में मौत का आंकड़ा दो सौ के पास चला गया।
महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहा है। जिससे जल्द से जल्द संक्रमण की चेन को तोड़ने में कामयाबी हासिल की जा सके। साथ हीं जिले वासियों को भी कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में जिला प्रशासन को पूरा सहयोग करना होगा तभी यह लड़ाई जीती जा सकती है।


