रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 मई 2021 : डेहरी ऑन सोन । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर अब सामाजिक कार्यकर्ता आगे आने लगे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा ऐसे कई गरीब परिवारों को शहर में घुमघुम कर मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है। मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता अख्तर अंसारी के द्वारा डेहरी शहर के विभिन्न स्थानों पर मॉस्क का वितरण किया गया। जहां शहर के थाना चौक पर बिना मास्क के निकले हुए व्यक्ति को एवं प्रत्येक गरीबों के घर पहुंच कर लगभग 250 गरीबों के बीच मास्क का वितरण किया। मास्क वितरण के दौरान लोगों काे कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जागरूक किया। सभी को लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई।


