रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 मई 2021 : डिहरी ऑन सोन। कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत व कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है जिस पर लगाम कसने के लिए डिहरी अनुमंडल प्रशासन कालाबाजारीओं के विरुद्ध कड़े कदम उठा रहा है । डिहरी अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित विकास ट्रेडर्स दुकान पर छापामारी कर 91 आक्सीजन सिलेंडरों को जप्त कर दुकान के मालिक विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है । जहां से कालाबाजारी करने की गुप्त सूचना आई थी जिसके आधार पर छापामारी की गई ।उन्होंने यह भी कहा की जो भी ऑक्सीजन सिलेंडर जो जीवन रक्षक है इसकी कालाबाजारी या इसके नाम पर अवैध वसूली करने वाले को विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए एस डी एम सुनील कुमार ने बताया कि किसी भी वस्तु की कालाबाजारी करने वालों को प्रशासन नहीं छोड़ेगा। लॉकडाउन पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अक्षरसः पालन किया जा रहा है ।उन्होंने आमजन से अपील की कि घर में रहे सुरक्षित रहें। छापामारी के दौरान एसडीओ के अलावा बिडियो अरुण कुमार सीओ अनामिका कुमारी आदि उपस्थित थे।


